fourthline desk । पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह ही यहां एक बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को लेकर बांग्लादेश से भारत के नोएडा आ पहुंची है। वह अपने नोएडा के रहने वाले पति सौरव कांत तिवारी के साथ रहना चाहती है। पति के साथ रहने के लिए वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई है।
महिला का कहना है कि नोएडा के सौरव कांत तिवारी ने उससे बांग्लादेश में तीन साल पहले शादी की थी। साथ ही महिला ने पति पर आरोप लगाया कुछ समय पहले आरोपी पति बांग्लादेश छोड़ भारत आकर एक महिला से शादी कर उसके साथ रहने लगा। महिला के बुलाने पर भी आरोपी पति बांग्लादेश नहीं लौटा और महिला को इस इसकी जानकारी लगते ही वह बांग्लादेश छोड़ भारत आ गई। वह अपने पति के साथ रहने आई है,लेकिन पति ने साथ रखने से इंकार कर दिया।
इस मामले को लेकर बांग्लादेशी महिला ने नोएडा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल, बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर को पुलिस ने महिला सेंटर में रखा हुआ है और पति के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

