नई दिल्ली। Liquor scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर शाम ईडी की टीम सदलबल के केजरीवाल के घर पहुंची और करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी शराब घोटाले में की गई है।

Liquor scam: यह पहला ऐसा मामला है जब किसी मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया है। आम आमदी पार्टी ने  कहा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे, वह जेल से ही सरकार चलाएंगे।  2 नवंबर से 21 मार्च के बीच ED ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 9 समन भेजे थे, लेकिन केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हो रहे थे। 

Liquor scam: जब उन्हें 9वां समन मिला तो वह इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे। उनके द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि अगर वह पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी जाए। हाईकोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं मिली। अब गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।

Liquor scam:  ED कल केजरीवाल को कोर्ट में पेश कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा सकता है। ईडी मामले में आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड भी मांग सकती है।  

Previous articleNTPC SIPAT: एनटीपीसी सीपत को लगातार तीसरे वर्ष  प्रतिष्ठित सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड
Next articleCG News : पेड़ के नीचे बैठकर ताबीज, रूद्राक्ष बेचने वाले दंपति का नक्सली  कनेक्शन, 208 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here