बिलासपुर । शहर के सरकंडा में रिहायशी इलाके से शराब दुकान हटाने प्रशासन बाजी हो गया है। इसके लिए गांधी की वेशभूषा में अपनी चिता सजा कर बैठे अनशनकारी और महिलाओं से प्रशासन के अधिकारियों ने आज बातचीत की और इस बात पर सहमति बनी कि अगले सत्र से यह शराब दुकान नहीं होगी। इसी के साथ 5 दिनों से चला रहा अनशन समाप्त कर दिया गया।

शराब दुकान हटाने को लेकर पिछले गांधी की वेशभूषा में संजय आयल सिंघानी ने अपनी चिता सजाकर अनशन शुरू कर दिया था। बड़ी संख्या में महिलाएं भी अनशन के समर्थन में आगे आ गई थी। आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा। आज अनशनकारियों के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने बातचीत की और इस बात पर समिति बनी कि अगले सत्र से यहां शराब दुकान नहीं होगी। एसडीएम ने बनशनकारी गांधी संजय आयल सिंघानी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

Previous articleअपराध अनुसंधान में साक्ष्य के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं – आईजी
Next articleउपसचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित , पूरी ताकत से लड़ेंगे – बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here