रायपुर। Local body Elections: प्रदेश में नगरीय और पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर को होगा। पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 13 तारीख से शुरू होकर 20 दिसंबर पूरी की जाएगी। चुनाव तारीखों की घोषणा 16 दिसंबर से शुरू हो रहे चार दिनों के विधानसभा के शीत सत्र के बाद कभी भी हो सकती है।
Local body Elections: राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक महापौर-अध्यक्षों से लेकर निकायों के वार्डों के आरक्षण की सारी प्रक्रिया 20 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होगी। कुछ इसी तरह पंचायतों का भी आरक्षण चरणबद्ध तरीके से कराने की तैयारी है। बताया गया कि पंचायतों में भी आरक्षण 20 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा।
आरक्षण की प्रक्रिया
Local body Elections: नगर निगमों के महापौर का आरक्षण संचालक करेंगे। इससे परे पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण निर्धारित करने की कार्रवाई संचालक पंचायत लॉटरी के जरिए करेंगे। जनपद अध्यक्ष, और जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण कलेक्टर, जनपद सदस्य का आरक्षण एसडीएम के जिम्मे होगा।