नई दिल्ली। LokSabha election: लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग 16 मार्च को दोपहर 3 बजे संवाददाता सम्मेलन में संसदीय चुनाव के लिए मतदान तारीखों की घोषणा करने जा रहा है। पहले बताया गया था कि तारीखों का ऐलान 14 मार्च को हो सकता है।
LokSabha Election : चुनाव आयोग में आयुक्तों की नई नियुक्तियों की वजह से इसमें देरी हुई और अब चुनाव तारीखों का ऐलान 16 मार्च होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. बता दें कि, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है, जिन्होंने आज ईसीआई में कार्यभार संभाल लिया है।

