जगदलपुर। Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के कल बुधवार 27 मार्च को बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान दोनों प्रमुख दलों की ओर शक्ति प्रदर्शन की जोरदार तैयारी की गई है।

Lok Sabha Elections: बस्तर के कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की नामांकन रैली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। बघेल मंगलवार दोपहर 1 बजे बस्तर रवाना होंगे बीजेपी भी अपने प्रत्याशी महेश कश्यप की नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

Lok Sabha Elections : नामांकन के पहले सीएम विष्णुदेव साय आमसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि, बस्तर में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। छत्तीसगढ़ चार सीटों पर कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। इनमें रायगढ़, बिलासपुर, सरगुजा, कांकेर सीट शामिल हैं।

Previous articleDelhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले में के. कविता को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 9 अप्रैल तक रिमांड में भेजा
Next articleGondwana Gantantra Party: छत्तीसगढ़ की 10 लोकसभा सीटों के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी किए घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here