सूरजपुर। Loksabha elections: लोकसभा के तृतीय चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।। पार्टियों के बड़े नेता चुनावी सभाओं में अपने-अपने उम्मीदवार पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
सूरजपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भैयाथान व सूरजपुर के गिरवरगंज में चुनावी सभा की। तीन व चार मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की चुनावी सभा होनी है। गिरवरगंज में आयोजित जनसभा में कांग्रेस महासचिव प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने युवा महिला उम्मीदवार शशि सिंह को उतारा है, उन्हें आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनायें वे आप लोगों की आवाज बनकर संसद में गूंजेगी और क्षेत्र का विकास करेंगी।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार ने महंगाई, रोजगार व अर्थव्यवस्था का क्या हाल कर रखा है यह सब आप जान रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था चंद हाथों में सिमट गई है।उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे की चर्चा करते हुए कहा कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए ₹400 मेहनताना हम देगें, गरीब परिवार की महिला मुखिया के खाते में प्रतिवर्ष एक लाख देने का वादा किया गया है, किसानों के फसल का समर्थन मूल्य पर खरीदने हम कानून बनाएंगे ताकि उनके अनाज का बेहतर दाम मिल सके और दलाली कालाबाजारी करने वालों को रोका जा सके। हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो संविधान व गरीबों की रक्षा कर सके। आरक्षित वर्ग की भविष्य की चिंता कर सके।
Loksabha elections: श्री पायलट ने कहा कि भाजपा को 10 साल का लंबा समय आप लोगों ने दिया और देश की हालात कैसी हो गई है । दस साल पहले बीजेपी ने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो हम किसानों की आय दुगनी कर देंगे। किसी भी किसान की आय दुगनी नहीं हुई बल्कि खाद बीज कृषि उपकरणों के दाम बढ़ गए। शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी का कोई अवसर नहीं है । हम चाहते हैं कि हर किसी को न्याय मिले। महिलाओं के हाथ में ताकत आए। हमने अपने घोषणा पत्र में 30 लाख नौकरियां देंगे। आधी नौकरियां महिलाओं को देने का वादा है। उन्होंने कहा कि देश में आज हवाई अड्डा,रेल लाइन,खान बिजली घरों को औने पौने दामों पर बेचे जा रहे हैं, उनका निजीकरण किया जा रहा है। कांग्रेस देश की 140 करोड़ जनता को बराबरी का मान सम्मान चाहती है। देश की भाजपा सरकार में बेरोजगारी,महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। देश की हालत खराब हो रही है, इस पर भाजपा कोई बात नहीं करनी चाहती। उन्होंने प्रदेश सरकार के चार महीने के कामकाज पर कहा कि इस सरकार ने अभी तक कोई योजना नहीं ला सकी। राशन में कटौती कर दी है और अगर कोई काम किया तो पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम किया है।
Loksabha elections: श्री पायलट ने कहा कि में देश के कई हिस्सों में घुमा हूं बदलाव का माहौल है। हर वर्ग बदलाव चाहता है। आपने लगातार चार-चार बार यहां भाजपा का सांसद बनाया।
इस बार कांग्रेस को मौका दें । जनसभा को आदित्येश्वर शरण सिंह, पूर्व सांसद खेल साय सिंह व सांसद प्रत्याशी सुश्री शशि सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े और आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंह ने किया।
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट गिरवर गंज की सभा के बाद सूरजपुर पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष आर.के.ओझा के फार्म हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।श्री पायलट यहां भोजन किया और हेलीकॉप्टर से गंतव्य की ओर रवाना हुये।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सरगर्मियां बढ़ गई है । चुनावी सभाओं के इतर कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। तीन मई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेमनगर में जनसभा है तो वहीं 4 मई को सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा होगी।भाजपा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सभा की तैयारी में जुटे हुए हैं। यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।