नई दिल्ली। Loksabha elections: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया गया है। पार्टी के इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मिलकर जारी किया।

Loksabha elections: कांग्रेस ने 25 गारंटियां इस घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को दी हैं। अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो इस गारंटियों को पूरा करने का वादा कांग्रेस पार्टी ने जनता से किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गरीबों को समर्पित है। गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए की मदद देने का वादा किया गया है। वहीं साल 2025 में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा भी कांग्रेस ने जनता से किया है।

और क्या-क्या किए वादे

लद्दाख में यथास्थिति बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।

महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन।

पीएसयू और सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्चुअल नौकरियों को खत्म कर स्थायी करेंगे।

निजी शिक्षा संस्थानों में एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग को आरक्षण देंगे।

छात्रों को जाति के आधार पर किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचाने के लिए रोहित वेमुला अधिनियम लाएंगे।

वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और विकलांगों की पेंशन बढ़ाकर 1,000 रुपए महीना किया जाएगा।

डाइग्नोसिस, सर्जरी और दवाओं समेत मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख तक का कैशलेस इंश्योरेंस।

Previous articleChhattisgarh highcourt: एनसीपी नेता राम अवतार जग्गी हत्याकांड में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 29 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा बरकरार
Next articlefake ghee factory: नकली घी की फैक्ट्री में छापा, 4500 किलो नकली घी बरामद, नवरात्रि में खपाने की थी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here