अंबिकापुर/सूरजपुर (fourthline)।  सरगुजा लोकसभा सीट के लिए भारी मतदान की खबर है। तीन जिले और आठ विधानसभा  सीटों तक फैला इस सीट के दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। प्रेमनगर में 52.93% भटगांव में 50. 67% प्रतापपुर में 54.61 प्रतिशत मतदान हो चुका है और मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतारें हैं।

सरगुजा  लोकसभा सीट में सरगुजा जिले की तीन विधानसभा सीट लुण्ड्रा, अंबिकापुर और सीतापुर, सूरजपुर जिले की प्रतापपुर, प्रेमनगर और भटगांव तथा बलरामपुर जिले की रामानुजगंज और सामरी की सीट शामिल है।

संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता हैं, जिनमें 9,04,915 पुरुष, 9,14,398 महिला तथा 34 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 08 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 2,197 है।

Previous articleRadhika Khera : भाजपा में शामिल होते ही राधिका खेड़ा बोलीं – कांग्रेस राम विरोधी, हिंदू विरोधी
Next articleThe soldier fired: नशे में धुत्त जवान ने सर्विस राइफल से की ताबड़तोड़ फायरिंग, शादीशुदा होकर भी किसी के प्रेम में था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here