बिलासपुर। Loksabha elections: बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। ये आंकड़े पिछले लोकसभा चुनाव के आसपास ही हैं। बिलासपुर में 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। सबसे कम मतदान 57.04 प्रतिशत मतदान बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है जबकि सबसे अधिक मतदान 69.66 प्रतिशत मतदान कोंटा विधानसभा क्षेत्र में हुआ।

Loksabha elections: मतदान के कल शाम के आंकड़ों को देखते हुए अनुमान था कि यह आंकड़ा 70 प्रतिशत के आसपास होगा, लेकिन अंतिम आंकड़े 66.77 प्रतिशत ही रह गए। शहरी वोटरों में मतदान का उत्साह कम दिखा। ग्रामीण वोटरों ने एक बार फिर शहरी वोटरों को मतदान में पीछे छोड़ दिया। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी मतदान के अंतिम आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मतदान 69.66 प्रतिशत मतदान कोंटा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। सबसे कम बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 57.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी तरह लोरमी विधानसभा क्षेत्र में 66.48 प्रतिशत, मुंगेली में 67.06 प्रतिशत, तखतपुर में 69.51 प्रतिशत, बिल्हा में 65.75 प्रतिशत, बेल्थरा में 65.21 प्रतिशत जबकि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Loksabha elections:  बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदान प्रदेश की अन्य लोकसभा सीटों के लिए हुए औसत मतदान के आंकड़ों के आसपास ही है, लेकिन जिस तरह का चुनावी माहौल बताया जा रहा था, उसमें यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। पार्टियों के नेताओं को भू उम्मीद थी कि मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, लेकिन ऐसा कम हुआ। मतदान के ट्रेंड में बहुत बदलाव नहीं दिखा।

मतदान के ट्रेंड से नतीजों का अनुमान

Loksabha elections: मतदान का औसत सामान्य रहने पर चुनाव नतीजों को लेकर विश्लेषक किसी बड़े उलटफेर के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हार- जीत के मतों का अंतर कुछ आगे – पीछे हो सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में अरूण साव ने करीब डेढ़ लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

Previous articleCGBSE Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे कल 
Next articleLoksabha Elections : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 71.98 फीसदी मतदान,  सरगुजा में सबसे ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here