कांकेर। Loksabha elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों से नक्सलवाद समाप्त कर दिया गया है।  छत्तीसगढ़ में बचे-खुचे नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए वरना मारे जाएंगे ।

Loksabha elections: कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन कांकेर में चुनावी सभा करते हुए श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के चार महीनों के कार्यकाल में 90 से ज्यादा नक्सली समाप्त किए गए हैं। वहीं 123 नकस्लियों को गिरफ्तार किया गया है और ढाई सौ से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया है।

Loksabha elections:  श्री शाह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ को मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में 77 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे वहीं मोदी के दस वर्ष के कार्यकाल में चार लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े ही छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर भाजपा की नीतियां बताने के लिए पर्याप्त हैं।अमित शाह ने कांग्रेस और भाजपा के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी विकास का बजट 24,000 करोड़ था जो मोदी कार्यकाल में बजट बढ़कर एक लाख 24 हजार करोड़ हो गया।

Previous articleACB action: किसान से रिश्वत लेते सहकारी बैंक का मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार
Next articleIPL BETTING: IPL क्रिकेट मैच पर सट्टे का कनेक्शन छत्तीसगढ़ से UAE तक, 10 करोड़ की सट्टापट्टी के साथ 8 सट्टेबाज गोवा से गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here