वाराणसी। Loksabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को वाराणसी से पर्चा दाखिल करेंगे। इसके पहले 13 मई को बीएचयू सिंहद्वार से विश्वनाथ धाम तक रोड-शो करेंगे। प्रधानमंत्री 2014, 2019 के बाद एक बार फिर 2024 में वाराणसी सीट से नामांकन करेंगे।
Lokdabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नामांकन रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे।

