रायबरेली। Loksabha elections: राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ रायबरेली की निवर्तमान सांसद सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत समेत अन्य नेता जिला कार्यालय पहुंचे।
Loksabha elections: नामांकन दाखिल करने के लिए रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। वहां से राहुल गांधी नामांकन दाखिल करने के लिए उनका काफिला निकला। राहुल के नामांकन में निवर्तमान सांसद सोनिया गांधी भी पहुंचीं।शुक्रवार की सुबह कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस को खत्म किया गया। इसके बाद कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के नामांकन की तैयारियों को शुरू कराया गया। कांग्रेस की ओर से दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया।
Loksabha elections: रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया। इससे रायबरेली और अमेठी सीट का समीकरण तय हो गया है।वहीं अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है।

