नई दिल्ली।Loksabha elections: कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रायबरेली से इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है तो वही अमेठी से किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान होंगे ।
Loksabha elections: रायबरेली और अमेठी की सीट परंपरागत तौर से कांग्रेस की मानी जाती थी, लेकिन अमेठी लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था । इस बार रायबरेली सीट से राहुल गांधी मैदान में है , अब यहां चुनाव दिलचस्प हो गया है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर राहुल गांधी दोनों सीटों पर चुनाव जीते तो निश्चित तौर पर एक लोकसभा सीट परउपचुनाव होना तय है। अमेठी से किशोरी लाल शर्मा भी मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं । ऐसे में भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिए भी यहां अपने 5 साल के कार्य की उपलब्धियां पर जनता का विश्वास जीतने की चुनौती होगी। यह चुनाव उनके कार्यों का आकलन होगा।।

