बिलासपुर। Loksabha elections: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला समिति ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं का आह्वान किया कि इस लोकसभा चुनाव में 7 मई को निश्चित रूप से सभी अपने मताधिकार प्रयोग करें।

Loksabha elections: पार्टी ने कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव असाधारण परिस्थितियों में हो रहे हैं।वोट देते समय देश की संविधान की रक्षा के उद्देश्य को जरूर ध्यान में रखें ,जिस पर आज सबसे ज्यादा हमला हो रहा है। देश में विगत् 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, लगातार आसमान छूती मंहगाई और अभी हाल ही में उगागर हुये सबसे बड़े इलेक्ट्रॉल बॉड के घोटले को भी जरूर याद रखें।पार्टी ने कहा है कि  इस बात को अच्छी तरह याद रखना होगा कि देश के प्रधान मंत्री किस तरह कर्नाटक के एनडीए प्रत्याशी प्रज्जल के पक्ष में प्रचार कर उसे जिताने की अपील करते हैं, जिस पर कर्नाटक ने सैकड़ों महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ का आरोप है।

Loksabha elections: पार्टी ने बयान में कहा है कि भाजपा के सारे वादे झूठे साबित हुये हैं ,जो 2014 एवं 2019 के चुनावों में किए गए थे। चाहे वह अच्छे दिनों की बात हो, कालाधन वापस लाने की बात हो, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने , मंहगाई पर रोक लगाने , किसानों को 2022 तक फसल का दुगना दाम देने या फिर प्रत्येक बेघर को 2022 तक मकान देने की बात हो, सारे वादे जुमला साबित हुए हैं।  झूठे वादों में आने की बजाय  इरा बार बिलारापुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकर सामाजिक न्याय को मजबूत करें।

Loksabha elections: पार्टी की विस्तारित बैठक में जिला सचिव रवि बनर्जी के अलावा नंद कश्यप, शौकत अली, सुखऊ निषाद, एस. चटोपाध्याय, महेश्वर साहू, गणेश निषाद, शत्रुघ्न निषाद, डॉ. दुर्गा मेश्राम, आर. मुखोपाध्याय, विशाल बाकरे, विष्णु मरावी, भारत गोर्को, सुरेश विश्वारा आदि उपस्थित थे। इस बैठक के बाद  भाकपा के अलावा सी.आई.टी.यू, अखिल भारतीय किसान सभा, SFI, DYFI जनवादी महिला समिति, आल इंडिया लॉयर्स यूनियन की ओर से यह संयुक्त अपील जारी की गई। उक्त जानकारी जिला सचित रवि बनर्जी ने दी।

Previous articleLoksabha elections: जेपी नड्डा का कार्यक्रम बदला, अब सूरजपुर में चुनावी जनसभा 5 को
Next articleरक्षक फिजिकल अकादमी ने मनाया चुनाव त्यौहार , विविध स्पर्धाओं का आयोजन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here