नई दिल्ली। Loksabha Elections: सातवें और अंतिम दौर में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर शनिवार (1 जून) को मतदान होगा। इस दौर में आठ प्रदेशों के 10 करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दो दिन बाद यानी 4 जून को नतीजे आ जाएंगे।

 सबसे ज्यादा उम्मीदवार पंजाब में

Loksabha Elections: सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा 328 उम्मीदवार पंजाब से हैं। जहां की सभी 13 सीटों पर चुनाव होना है। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की कुल 13 सीटों पर 144 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सबसे कम चंडीगढ़ की एक सीट पर 19 उम्मीदवार उतरे हैं।

Loksabha Elections: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की सातवें चरण में चुनाव लड़ने 904 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, 904 उम्मीदवारों में से 199 उम्मीदवार दागी हैं। इन पर अलग-अलग मामले चल रहे हैं। वहीं, 299 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद को करोड़पति बताया है। शिअद के 13 उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति 25.68 करोड़ की है।

Loksabha Elections: सातवें चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाली उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं। पंजाब के बठिंडा से शिअद प्रत्याशी हरसिमरत ने कुल 198 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। दूसरे स्थान पर भाजपा के बैजयंत पांडा हैं। ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे पांडा ने अपने हलफनामे में 148 करोड़ की दौलत बताई है। तीसरे सबसे धनी प्रत्याशी भाजपा के संजय टंडन हैं। चंडीगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे टंडन की संपत्ति 111 करोड़ की है।

Previous articleReflection on Good Governance in Chhattisgarh: आईआईएम में गुड गवर्नेंस पर विष्णुदेव साय केबिनेट का विमर्श, विशेषज्ञ रखेंगे विचार
Next articleBe careful with social media friendships: फेसबुक फ्रेंड बनी महिला का पहले किया शारीरिक शोषण, बाद में बदनाम करने का डर दिखाकर लाख रुपए ऐंठ लिए, अब जेल की हवा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here