रायपुर। लोरमी से जोगी कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुनकर आए ठाकुर धर्मजीत सिंह आज औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए है। भाजपा कार्यालय में भाजपा के सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थित में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी का गमछा पहना कर पार्टी में प्रवेश दिलाया।

इस मौके पर रिटायर्ड डीएफ़ओ एसडी बड़गैया और धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। तीन बार के विधायक धरमजीत सिंह, रिटायर्ड आईएफएस एस एस डी बड़गैय्या और धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी का ठीक चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना एक बड़ी राजनैतिक घटना कहीं जा सकती है। भाजपा में आने के बाद धर्मजीत सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े दल भाजपा में शामिल होना मेरे लिए बेहद गौरव का पल है।

Previous articleइस साल तीसरी बार हिली छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से की धरती, 3.6 तीव्रता का आया भूकंप, कोई बड़ी क्षति नहीं
Next articleदेश में नेपाल से आएगा टमाटर अफ्रीका से दाल, महंगाई पर लगेगी लगाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here