मुंगेली : जिले के लोरमी थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित गोल्डी देवांगन के चाय दुकान में कल रात करीब 11 बजे लोरमी के थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे हुए थे। दुकानदार गोल्डी देवांगन ने बताया कि वह अपनी दुकान में कल करीब 11 बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे, इस बीच पुलिस ने बंद दुकान को खुलवाया तो पूछने पर उन्होंने कहा मैच 10 मिनट में खत्म हो जायेगा और हम घर चले जायेंगे इस दौरान थाना प्रभारी ने बंद दुकान को खुलवा कर गाली गलौज किया और गाली गलौज करते हुए दो-तीन डंडे मार दिया। जिससे उनकी कलाई पर चोट लगा है।

इसके अलावा लोरमी नगर क्षेत्र के ही एक अन्य पुराने बस स्टैंड के व्यापारी सतीश जायसवाल जो करीब 10:30 बजे रात अपनी दुकान को बंद कर रहा था। जिससे गाली-गलौज करते हुए दुकान जल्दी बंद कर दो कहकर पैर के हिस्से में डंडे से हमला कर दिया,जिससे उनके पैर में चोट के निशान है और खून का धब्बा भी साफ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही थाना क्षेत्र में कल कई मामले हुए हैं जिनसे थाना प्रभारी के द्वारा जबरदस्ती कुछ स्थानीय व्यापारी समेत आम लोगों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। एकतरफ थाना प्रभारी के आने के बाद अपराधी खुलेआम संरक्षण में घूम रहे हैं तो दूसरी तरफ निर्दोष व्यक्तियों के ऊपर पुलिस डंडा बरसा रही है ऐसे में देखना होगा जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा कब तक इस पूरे मामले में जांच के बाद किस तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस घटना के बाद आम नागरिकों में आक्रोश है और अब पीड़ित व्यापारी लोरमी के तत्कालीन थाना प्रभारी को तत्काल हटाते हुए उनके खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

मामले में बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साहू के सांसद प्रतिनिधि महेंद्र खत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोरमी क्षेत्र में गांजा सट्टा जुआ समेत गौ तस्करी पुलिस के संरक्षण में हो रहा है आरोपियों से पैसों का लेनदेन करके उन्हें छोड़ दिया जाता है। पुलिस इनदिनों केवल पैसा उगाही में लगे हुए हैं। नगर में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हुआ है जिसको रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है। लेकिन पैसों का लेनदेन कर आरोपियों को छोड़ने में पुलिस टीम अव्वल है। कई मामले में पुलिस के द्वारा घटना के बाद थाने में साँठगाँठ कर आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रक्षक ही इनदिनों भक्षक बने हुए हैं। वही इस पूरे मामले में लोरमी की एसडीओपी माधुरी धिरही ने मारपीट के इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

Previous articleबीएमएस के सदस्यों की हाथापाई से बालको अधिकारी और सुरक्षा दल जख्मी ,उग्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बालको ने किया एफआईआर का अनुरोध
Next articleभारत जोड़ो यात्रा शुभारंभ के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here