नई दिल्ली/अम्बिकापुर। Lt Gen Upendra Dwivedi to be next Army Chief :  लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से उनकी बचपन की यादें  जुड़ी हुई हैं। उन्होंने यहां के सरस्वती शिशु मंदिर से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। उनके आर्मी चीफ बनने पर अम्बिकापुरवासी गदगद हैं। 

Lt Gen Upendra Dwivedi to be next Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। वे 30 जून को पदभार संभालेंगे। इसी दिन मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रिटायर हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, डीजी इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं।

Lt Gen Upendra Dwivedi to be next Army Chief: सैनिक स्कूल रीवा में पढ़ाई के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ बिताए पलों को अम्बिकापुर के कई लोग याद कर रहे हैं। इन्हीं में राजेश सिंह भी हैं, जो स्कूल शिक्षा विभाग में गणित के व्याख्याता हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए  खुशी और गर्व की बात है कि देश के नए थल सेनाध्यक्ष का अंबिकापुर से गहरा नाता रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, स्कूल शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा बृजेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी आरके मिश्रा हम लोगों के आदर्श थे। अंबिकापुर से सैनिक स्कूल रीवा में डा बृजेश पांडेय का चयन पहले हुआ और उनके बाद उपेंद्र द्विवेदी,आरके मिश्रा ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी सफलताओं से  प्रेरित होकर हमने भी सैनिक स्कूल में  पढ़ाई की सोची। 

Lt Gen Upendra Dwivedi to be next Army Chief: अंबिकापुर से अजय इंगोले और राजेश सिंह सिसोदिया का भी सैनिक स्कूल रीवा चयन हुआ । सैनिक स्कूल रीवा में उपेंद्र द्विवेदी उनसे एक वर्ष सीनियर थे। पढ़ाई के साथ खेलों में भी उन्बहें बहुत रूचि थी। फुटबॉल और हाकी से उन्हें लगाव था। सैनिक स्कूल रीवा में पढ़ाई के दौरान उपेंद्र द्विवेदी बेहद हंसमुख और मिलनसार थे। सीनियर और जूनियर छात्रों के प्रति उनके मन में सदैव सम्मान का भाव रहता था।

Lt Gen Upendra Dwivedi to be next Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने 10 नवंबर 1972 को देवीगंज रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पंचम में प्रवेश लिया था। 17 जुलाई 1973 को वे यहां से रीवा सैनिक स्कूल में पढ़ाई के लिए चले गए। उनके पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी खनिज अधिकारी के रूप में  स्थानांतरण पर  अंबिकापुर में पदस्थ हुए थे। वे यहां गांधी चौक स्थित शासकीय आवास में रहते थे। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को पांचवीं कक्षा की प्रावीण्यता के आधार पर सैनिक स्कूल रींवा में छठवीं में प्रवेश मिला और उन्होंने यहां से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई करने के बाद एनडीए में प्रवेश लिया । सैन्य कॉलेज में स्नातक उपरांत भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त। 

जनरल द्विवेदी की उपलब्धि पर हमें गर्व 

Lt Gen Upendra Dwivedi to be next Army Chief: सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य परिवार एवं प्रबंध समिति ने कहा है कि जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की उपलब्धि पर संस्था गर्व का अनुभव कर रही है। जनरल द्विवेदी ने वर्ष  1972 में इस संस्था से प्राथमिक शिक्षा पूर्ण की थी। सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना जिस उद्देश्य व लक्ष्य को लेकर की गई है ,उस संस्कार व शिक्षा को अपने अंतःकरण में उतार कर यहां से शिक्षा ग्रहण कर निकले बच्चे विभिन्न पदों पहुंच कर राष्ट्र की सेवा कर रहे  हैं। जनरल उपेंद्र द्विवेदी को उनकी सफलता के लिए प्राचार्य मीरा साहू सहित पूरे आचार्य परिवार एवं प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रवाल, व्यवस्थापक राजरूप छाजेड़ व कोषाध्यक्ष करता राम ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Previous articleAllowances of Coal India employees increased: कोल इंडिया के कर्मचारियों का भत्ता बढ़ा, SECL के 35 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
Next articleHospitals should have all facilities for newborn babies: हाई कोर्ट का सरकार को  निर्देश, नवजात शिशुओं के लिए अस्पतालों में उपलब्ध हों जरूरी सुविधाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here