सूरजपुर। Mahaastami in kudargarh: चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर कुदरगढ़ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मां बागेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में सुबह से ही उमड़ने लगी थी। दूर-दराज़ से आए लोग देर रात से ही कतारों में खड़े होकर माता के दर्शन के इंतजार में जुटे रहे। जैसे ही मंदिर के पट खुले, श्रद्धालु कुदरगढ़ी माता और जय मां बागेश्वरी के जयकारों के साथ दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

Mahaastami in kudargarh: पूरे मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण छा गया। गगनभेदी नारों से पर्वतीय इलाका गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी, मेडिकल टीम, पुलिस बल और वालंटियर्स की तैनाती ने श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया।मंदिर में दर्शन का सिलसिला लगातार जारी है और श्रद्धा का उत्साह देखते ही बनता है। अब तक लाखों श्रद्धालु मां बागेश्वरी के दर्शन कर चुके हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की है।कल नवमी के दिन सबसे अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है,ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।


