सोनभद्र। Mahakumbh: महाकुंभ स्नान कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के रायपुर के श्रद्धालुओं की बोलेरो भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो ट्रेलर से जा भिड़ी, जिससे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं छह की हालत गंभीर है. घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mahakumbh: पुलिस के अनुसार, सभी बोलेरो सवार कुम्भ स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बोलेरो की ट्रेलर टक्इकर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मरने वालो की पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई (30) अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायलों में रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) शामिल है।