जगदलपुर। Mahtari vandan: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए एक युवक सनी लियोन बन गया। इसी नाम से उसे योजना का लाभ भी मिल रहा था। जांच के बाद मामला खुला। सनी लियोन बनकर वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति यह लाभ ले रहा था। कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी युवक की खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।
Mahtari vandan: बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को दिए था। जांच में सामने आया कि बस्तर में एक युवक सनी लियोन के नाम से योजना का लाभ ले रहा था। इस मामले में प्रशासन ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Mahtari vandan: बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई। इसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है।
Mahtari vandan: मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में रहा था। उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।