रायपुर। महतारी वंदन योजना(Mahtari vandan yojana)के तहत किस महिला को प्रति माह एक हजार रुपए पाने की पात्रता होगी और किसे नहीं है , उसकी नियमावली बनाई गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा नियमावली और शर्तें जारी कर दी गई हैं जिनके आधार पर योजना का लाभ लेने के लिए पात्र और अपात्र का निर्धारण किया जाएगा। आवेदन की भी प्रक्रिया इसमें बताई गई है।
देखें नियमावली –











