नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा है, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर साझा किया है। सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के लिखे हुए पत्र की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है। हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है लेकिन बच्चों को पढ़ाना मुश्किल है। देश शिक्षा से आगे बढ़ेगा ना कि जेल भेजने से।
मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से देश के नाम पत्र लिखा, जिसका शीर्षक है – ‘शिक्षा, राजनीति और जेल।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री के रूप में काम करते हुए बहुत बार ये सवाल मन में आता है कि देश और राज्य की सत्ता तक पहुंचे नेताओं ने देश के हरेक बच्चे के लिए शानदार स्कूल और कॉलेज का इंतजाम क्यूं नहीं किया?
एक बार अगर पूरे देश में पूरी राजनीति और तन-मन-धन से शिक्षा के काम में जुट गई होती तो आज हमारे देश के हर बच्चे के लिए विकसित देशों की तरह अच्छे से अच्छे स्कूल होते। सफल राजनीति ने फिर क्यूं शिक्षा को हमेशा हाशिए पर रखा? आज जब कुछ दिनों से मैं जेल में हूं तो इन सवालों के जवाब मुझे खुद मिल रहे हैं। मैं देख पा रहा हूं कि जब राजनीति में सफलता जेल भेजने से मिल रही है तो स्कूल चलाने से राजनीति की जरूरत भला कोई क्यूं महसूस करेगा।”
मनीष सिसोदिया ने तीन पन्नों की चिट्ठी जेल में तैयार की है। इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने कहा, “आज जरूर जेल की राजनीति सफल होती हुई नजर आ रही है लेकिन देश का भविष्य स्कूल की राजनीति और शिक्षा की राजनीति में है। भारत शिक्षा से विश्वगुरू बनेगा, इसलिए नहीं कि यहां की जेलों में इतनी ताकत है। उन्होंने लिखा- “भारत की आज की राजनीति में जेल की राजनीति का पलड़ा भारी जरूर है लेकिन आने वाले कल में शिक्षा की राजनीति का होगी।