नई दिल्ली। Many rule changes: देश में फिर रसोई  गैस के दाम में में कटौती की गई है। मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है, जो 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 30 रुपये सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसका दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये का मिलेगा। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा वहीं मुंबई में इसका दाम 1598 रुपये हो गया है, जो पहले 1629 रुपये था।  

Many rule changes:  जुलाई 2024 के शुरुआत के साथ ही देश में कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं 1 जुलाई कसे कई बदले हुए नियम लागू होने जा रहे हैं। इसके साथ ही जुलाई महीने के बीच में भी कुछ नियमों में बदलाव होंगे। ऐसे में आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। नए नियम क्रेडिट कार्ड, मोबाइल सिम, कानून, रिचार्ज और बैंक से जुड़े हैं। 

सिम कार्ड पोर्ट नियम

1 जुलाई से सिम कार्ड संबंधित नियम में भी बदलाव होने वाला है। TRAI ने सुरक्षा के लिहाज से नियम में बदलाव का फैसला किया है। इसके तहत मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव किया जा रहा है। इसमें सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर ग्राहक को नए सिम के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले स्टोर से नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब 7 दिन के बाद ही नया सिम मिल पाएगा।

महंगे हुए मोबाइल रिजार्ज

जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया तीनों कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसमें से Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई और वोडाफोन-आईडिया की नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। ऐसे में अगर आप इन तारीखों से पहले रिचार्ज करते हैं तो 600 रुपए तक बचा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में बदलाव

1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट (Credit Card Bill Payments) से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव होनेवाला है। इसके बाद कुछ प्लेटफॉर्म के जरिए बिल पेमेंट में दिक्कत आ सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए रेग्युलेशन के अनुसार, 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए किए जाने चाहिए। अब 1 जुलाई से BBPS  के जरिए बिलिंग करनी होगी।

Previous articleMahtari vandan yojana: महतारी वंदन की पांचवीं किस्त सोमवार को आएगी खातों में
Next article2000 Rupee Note: 2000 के नोट के रूप में 7581 करोड़ अभी भी लोगों के पास, आरबीआई ने दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here