नई दिल्ली/रायपुर। भारत में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बीच राज्यों को एडवाइजरी जारी की जा चुकी है और सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। इस बीच, बड़ी खबर यह है कि अगले महीने 10 और 11 अप्रैल को देशभर में मॉक ड्रिल की जाएगी।

इसके जरिए अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। पिछले 24 घंटे में भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1590 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शरिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर अब 8,601 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान छह लोगों की महामारी से जान भी गई है। महाराष्ट्र में तीन जबकि उत्तराखंड, राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में 5 नए मरीज मिले

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 5 नए मरीजों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा 3 मरीज रायपुर में मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

Previous articleआदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की मांग, 20 अप्रैल को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मिलेंगे
Next articleइसरो के वैज्ञानिकों ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 36 सैटेलाइट किया लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here