अम्बिकापुर सीट से 13 और लुण्ड्रा से 12 आजमाएंगे किस्मत

अम्बिकापुर। विधानसभा चुनाव  में सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा 16 लड़ाके मैदान में होंगे। आज नाम वापसी के अंतिम दिन तीनों सीटों से तीन ही प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चाच तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 44 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। इनमें ने 3 अभ्यर्थियों के नाम वापस ले लेने  के बाद के बाद कुल 41 अभ्यर्थी विधानसभा निर्वाचन में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-9 लुण्ड्रा से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। यहां 12 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर से 2 निर्दलीय प्रत्याशियों  प्रदीप अग्रवाल एवं श् रामकुमार सिंह टेकाम ने नाम वापस ले लिया। अब कुल 13 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से निर्दलीय प्रत्याशी  चक्रधर पैकरा ने नाम वापस लिया। यहां सबसे  अधिक 16 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे। 

Previous articleछत्तीसगढ़ को जिसने भी लूटा है, उन्हें सब लौटाना पड़ेगा -मोदी
Next articleचुनाव प्रचार करना शिक्षक दंपती को पड़ा भारी, शिक्षक निलंबित , व्याख्याता पत्नी पर कार्रवाई की अनुशंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here