बिलासपुर । देशहा यादव समाज हरदी बसिया परिक्षेत्र द्वारा राधे कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम कलुवा बाबा मंदिर हरदी कला में आचार्यश्री आदि महराज के मंत्त्रोच्चारण से संपन्न हुआ , जिसमे मुख्य अतिथि रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर , अध्यक्षता हरप्रसाद यादव अध्यक्ष देसहा यादव समाज बसिया-हरदीकला परिक्षेत्र, विशिष्ट अतिथि भुवनेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, जितेंद्र यादव हनुमान बस संचालक, गौरीशंकर यादव मुख्य संयोजक यादव समाज पूर्व जनपद सदस्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न करते हुए मुख्य अतिथि रामशरण यादव महापौर ने मंदिर निर्माण हेतु सभी यादव समाज के लोगो को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और आपसी सामाजिक एकजुटता तथा भाईचारे की भावना के साथ संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने 11,000 रूपए की राशि मंदिर निर्माण हेतु समिति को दी। मुख्य संयोजक यादव समाज गौरी शंकर यादव ने समाज में हो रहे मंदिर निर्माण की रूपरेखा सामने रखी और समाज के लोगों सहयोग करने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे हरप्रसाद यादव अध्यक्ष बसिया हरदी परिक्षेत्र ने मंदिर निर्माण हेतु सभी सजातीय भाइयों से सहयोग की अपील की। जितेंद्र यादव हनुमान बस संचालक द्वारा मंदिर बन जाने पर उसमें राधाकृष्ण की मूर्ति अपनी तरफ से देने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष यादव कोरमी के द्वारा किया गया । आभार रामगोपाल यादव पूर्व सरपंच बसिया के द्वारा व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश्वर यादव , चमन यादव, मन्नू यादव, रामेश्वर यादव, प्रहलाद यादव, सुदर्शन यादव, गोपी यादव, कन्हैया यादव, राजकुमार यादव, लक्ष्मण यादव, मुरारी यादव, परमेश्वर यादव, मनोज कौशिक अध्यक्ष कलुआ बाबा मंदिर समिति , रमेश ध्रुवंश, शिव यादव, टीकाराम यादव, शत्रुघन यादव, दीपक यादव,अनिल यादव, संतोष यादव, श्रीमती लताबाई यादव, राजा यादव, टीकाराम यादव, राजकुमार यादव, कान्हा यादव, रवि यादव हेमू नगर, आयुष यादव, बलराम साहू तथा हरदीकला सरपंच शैल श्रवण ध्रुव के साथ आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Previous articleअटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर आज उनकी एक कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ की कुछ पंक्तियां
Next articleसुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी, सतत व सुनियोजित प्रयास की आवश्यकता – सीएमडी डॉ मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here