इंदौर । Medical negligence:  यहां के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल में एक दिल दहलाने वाली घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। अस्पताल की नवजात शिशु चिकित्सा इकाई (NICU) में चूहों ने दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए। यह घटना रविवार और सोमवार को हुई, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।

Medical negligence: जानकारी के अनुसार, दोनों नवजात शिशु जन्म के तुरंत बाद से ही MY अस्पताल के NICU में भर्ती थे। रविवार को पहली घटना में एक नवजात के हाथ पर चोट के निशान देखे गए। शुरुआत में डॉक्टरों ने इसे इन्फेक्शन समझकर इलाज शुरू किया। लेकिन सोमवार को जब दूसरा नवजात भी चूहों का शिकार बना, तब जाकर मामले की गंभीरता सामने आई। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि NICU में लंबे समय से एक बड़ा चूहा सक्रिय है और वार्डों में चूहों की संख्या बढ़ रही है।

Medical negligence: अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित नवजात शिशु अब ठीक हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि चूहों ने बच्चों को काटा था। डॉ. यादव ने बताया कि चूहों की आवाजाही रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर पेस्ट कंट्रोल की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी उजागर किया कि मरीजों के परिजन वार्डों में खाद्य सामग्री लाते हैं, जिससे चूहों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में आखिरी बार व्यापक पेस्ट कंट्रोल पांच साल पहले किया गया था।

Previous articleDrugs smuggling : नव्या मलिक की नार्को टेस्ट की तैयारी, VIP कनेक्शंस के साथ ब्लैकमेलिंग का शक
Next articleSocial media : युवती ने इंस्टाग्राम में डाली आत्महत्या करने की पोस्ट, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here