रायपुर। Memu to Nava Raipur:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में कार्यक्रम में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर हसौद- केंद्री- अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। मंदिर हसौद- केंद्री- अभनपुर बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में अब नवा रायपुर आने-जाने वालों को काफी आसानी होगी।


Memu to Nava Raipur: अभनपुर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और यहां ट्रेन का सफल ट्रायल भी रन हो चुका है। मेमू ट्रेन की सौगात मिलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। 31 मार्च से यह ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सुबह और शाम के समय चलाई जाएगी,रेलेव के सूत्रों के अनुसार इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा जाएगा।: अभनपुर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और यहां ट्रेन का सफल ट्रायल रन भी हो चुका है। मेमू ट्रेन की सौगात मिलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। 31 मार्च से यह ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सुबह और शाम के समय चलाई जाएगी। रेलवे के सूत्रों के अनुसार इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा जाएगा।

Previous articleCG excise policy: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब सस्ती , नई दरें घोषित,  लोकल ब्रांड को प्राथमिकता
Next articleAmit Shah’s cooperative taxi: अमित शाह की सहकार टैक्सी ओला-उबर को देगी चुनौती, ड्राइवरों को होगा सीधा लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here