स्मार्ट मीटर के खिलाफ
एकजुट हुए सारे संगठन
बिलासपुर (fourthline)। शहर के एक लाख से ज्यादा घरों में 1 मई से मीटर रीडिंग बंद हो गई है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ मीटर रीडर्स एसोसिएशन के सारे समूह एकजुट हो गए हैं।
मीटर रीडरों ने पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की है । रीडिंग ठप होने से इसका असर सीधा उपभोक्ताओं के बिल पर पड़ेगा जो फाइनल रीडिंग के बाद काफी लंबा आएगा। संभव है दो या तीन माह का बिल भी एक साथ आए।
बिलासपुर नगर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में लगभग सवा लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। मीटर रीडिंग हर महीने की 10 तारीख तक हो जाती है। इसके पहले निजी कंपनियों को यह काम ठेके पर दिया जाता था। अब बेरोजगारों को अवसर देने के उद्देश्य से लीडर रखे गए हैं । इन्हें प्रति कनेक्शन ₹5 का भुगतान होता है । रीडर्स में बहुत से लोगों की उम्र 45 वर्ष से अधिक हो गई है। उन्होंने शासन से मांग की है कि पूरे माह का वेतन दिया जाए न कि कनेक्शन के हिसाब से। यदि स्मार्ट मीटर शुरू होते हैं तो सारे लोग बेरोजगार हो जाएंगे । 8 मई को सारे एसोसिएशन रायपुर में उग्र प्रदर्शन करेंगे।