बोधगया। Micro Aircraft Crash: बिहार में सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट इंजन फेल होने के कारण जमीन पर आ गिरा। एयरक्राफ्ट के गिरते ही गांव वालों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना ग्रस्त विमान के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना में विमान चालकों की जान बाल-बाल बची पूरा मामला गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाहा गांव का है।

ट्रेनिंग के लिए भरी थी उड़ा

Micro Aircraft Crash: जानकारी के अनुसार, बगदाहा गांव में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट का इंजन अचानक फेल हो जाने से क्रैश होकर खेत में जा गिरा। इस प्लेन में दो पायलट सवार थे। हादसे में दोनों पायलट की जान बाल-बाल बची। बताया जा रहा है कि माइक्रो एयरक्राफ्ट का प्रशिक्षण देने के लिए दो पायलटों  ने गया के ओटीए से उड़ान भरी थी। अचानक प्लेन का इंजन फेल ल हो गया और बगदाहा गांव के पास तेज आवाज के साथ जमीन पर आ गिरा। घटना स्थल पर सेना के अधिकारी पहुंच गए।

Previous articleCG Crime : पेशेवर बाइक चोरों का गिरोह पकड़ाया,  6 आरोपियों से 24 चोरी  की बाइक बरामद 
Next articleCG Crime : वाहनों की चेकिंग के दौरान कार में मिली 35 किलो चांदी, युवक से पूछताछ जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here