रायपुर। Migratory Bird: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक खूबसूरत पक्षी दिखाई दिया है। इस पक्षी की खास बात यह है कि, इसमें जीपीएस लगा हुआ है। व्हिमबरेल नाम का यह प्रवासी पक्षी 4 से 6 हजार किमी दूर चलकर यहां आया हुआ है।

Migratory Bird: प्रवासी पक्षियों में टैग ट्रैकिंग से जलवायु परिवर्तन पर रिसर्च करने वालों को मदद मिलती है। 4 से 6 हजार किमी दूरी तय करके आए इस प्रवासी पक्षी को छत्तीसगढ़ में ट्रैक किए जाने पर पक्षी प्रेमियों में खुशी का माहौल है। व्हिम्बरेल (whimbrel) अपनी प्रभावशाली यात्रा के लिए जाना जाता है।

कई महासागर और महाद्वीप पार करने में इस पक्षी का गजब का धैर्य और जबरदस्त नेविगेशन पॉवर अविश्वसनीय रूप के काम करता है। उत्तरी गोलार्द्ध से चार-छह हजार किलोमीटर की उड़ान इसके लिए साधारण है।
Migratory Bird: एअपनी विशिष्ट घुमावदार चोंच और धारीदार सिर के साथ व्हिम्बरेल आसानी से शिकार कर अपना पेट भर लेता है। यह एक तटीय पक्षी है, इसलिए पानी और पानी के आसपास पाये जाने वाले सभी कीड़े-मकोड़े इसका आहार हैं।अपनी विशिष्ट घुमावदार चोंच और धारीदार सिर के साथ व्हिम्बरेल आसानी से शिकार कर अपना पेट भर लेता है। यह एक तटीय पक्षी है, इसलिए पानी और पानी के आसपास पाये जाने वाले सभी कीड़े-मकोड़े इसका आहार हैं।अपनी विशिष्ट घुमावदार चोंच और धारीदार सिर के साथ व्हिम्बरेल आसानी से शिकार कर अपना पेट भर लेता है। यह एक तटीय पक्षी है, इसलिए पानी और पानी के आसपास पाये जाने वाले सभी कीड़े-मकोड़े इसका आहार हैं।

Previous articleFormer Congressmen’s of CG front against Selja: छत्तीसगढ़ के दर्जनभर पूर्व कांग्रेसियों को भाजपा ने सैलजा को हराने हरियाणा में लगाया
Next articlePDS scam: पीडीएस दुकानों में 16 लाख का राशन घोटाला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 3 पर एफआईआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here