नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में हुई । बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों पर चर्चा हुई।


Mission 2023: बैठक में सरकार की ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संगठन की ओर से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपनी रिपोर्ट दी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमार के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे।


Mission 2023: बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अच्छा काम कर रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचा है। कांग्रेस को लेकर जनता के बीच में सकारात्मक वातावरण है।

Mission 2023: चुनाव के संबंध में विस्तार से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अपने सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं और भेंट.मुलाकात कार्यक्रम के तहत मिले फीडबैक की जानकारी दी है। वहीं संगठन के कार्यक्रमों के बारे में मोहन मरकाम ने अपनी रिपोर्ट दी है।

Mission 2023: बैठक में राहुल गांधी ने 2018 का उदाहरण देते हुए कहा कि सबने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी लेते हुए मेहनत की थी उसी तरह से इस चुनाव में काम करना होगा। सभी वर्ग के लोगों तक हमें वापस पहुँचना होगा। प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व में चुना लड़ा जाएगा। जैसे हमने 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा था।


Mission 2023: सामूहिक नेतृत्व पर टीएस सिंहदेव ने कहा – कांग्रेस पार्टी स्वयं में एक चेहरा

बैठक में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी देते कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है। हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है।

Mission 2023: सिंहदेव ने कहा कि पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेतृत्व के आधार पर लड़ा था। और ये बेस्ट है। इस साल भी हम सामूहिक नेतृत्व के आधार चुनाव लड़ेंगे क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।

Previous articleकांग्रेस का बड़ा दांव, टीएस सिंहदेव बनाए गए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री
Next articleStudent died in sainik school सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में बिलासपुर के कक्षा 6वीं के छात्र की संदिग्ध मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here