सर्व आदिवासी समाज का सभी सीटों
पर चुनाव लड़ना भी एक चुनौती

रायपुर/जगदलपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार से शुरु हो रहे कांग्रेस के बूथ चलो अभियान में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आने वाले चुनाव में पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों के सवाल पर कहा कि भाजपा से कड़ा मुकाबला होगा, सामने वाली टीम को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए।


Mission 2023: इतना ही नहीं सिंहदेव ने आदिवासी समाज द्वारा चुनाव लड़ने पर कहा कि पिछले चुनाव में 17 प्रतिशत वोट उन्होंने लिए थे। समाज का लड़ना कई सीटों पर चुनौतीपूर्ण होता है। कांग्रेस का बूथ चलो अभियान सोमवार से शुरू हो रहा है। बस्तर संभाग के विधानसभा सीटों पर अभियान में पार्टी के सीनियर नेताओं को प्रभारी बनाया है।


Mission 2023: सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर, टीएस सिंहदेव चित्रकोट और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत बस्तर की बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस ने बूथ चलो अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रभारियों की सूची जारी कर दी है।

Mission 2023: जारी सूची में अंतागढ़ में अनिला भेडिय़ा, प्रदेश प्रभारी शैलजा कांकेर, केशकाल में जयसिंह अग्रवाल, कोंडागांव में डॉ. प्रेमसाय सिंह, नारायणपुर में दीपक बैज, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, बीजापुर में डॉ. शिव डहरिया और कोंटा में फूलोदेवी नेताम को प्रभारी बनया गया है।

Previous articleप्रो. शाहीद अली को बर्खास्तगी के नोटिस पर अंतरिम राहत देने से हाईकोर्ट का इंकार
Next articleIndira Priyadarshini Bank scam: बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की सीडी पुलिस को सौंपी, जिन नेताओं के नाम उनसे पूछताछ की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here