रायपुर। Mitan has now become sangwari: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही योजनाओं का नाम में बदलाव किया गया है। तत्कालीन भूपेश सरकार ने रमन सरकार की कई योजनाओं के नाम बदले थे, तो साय सरकार ने भी पिछली सरकार की आधा दर्जन योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। हाल ही में लोगों को शासकीय सुविधाओं का घर पहुंच सेवा लाभ देने के लिए शुरू किए गए मितान योजना का नाम बदलकर मोर संगवारी सेवा कर दिया गया है।

Mitan has now become sangwari: नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 22 अप्रैल 2022 को प्रदेश में मुख्यमंत्री मितान योजना लागू किया गया था। अब योजना का नाम बदलकर कर अब मोर संगवारी सेवा किया जा रहा है। हालांकि शेष शर्तें यथावत रहेंगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दो दिन पहले ही लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की चार नई नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में मोर संगवारी योजना का विस्तार किया था। इस दौरान उन्होंने मोर संगवारी एप भी लांच किया।

इन योजनाओं के भी नाम बदले

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम अब शहीद वीर नारायण सिंह।

स्वामी आत्मानंद स्कूल अब पीएमश्री।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना बदलकर कृषक उन्नत न्याय योजना।

गोठान योजना का नाम बदलकर गौअभ्यारण्य करने की तैयारी। 

संगवारी पहुंचाएंगे ये 27 सुविधाएं 

Mitan has now become sangwari: संगवारी योजना के माध्यम से लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, असंगठित कर्मकार पंजीयन एवं सुधार पैन कार्ड का पंजीयन एवं सुधार सहित 27 प्रकार की सुविधाएं घर पहुंचाकर प्रदान की जा रही है। इसके लिए घर बैठे टोल-फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर सकते हैं।

Previous articleFastag rules changed: 1 अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम, केवाईसी अनिवार्य
Next articleAshok Juneja may remain DGP: डीजीपी अशोक जुनेजा को मिल सकता है सेवा विस्तार, 5 अगस्त को खत्म हो रहा कार्यकाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here