बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह वायरल वीडियो के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में है। फोन पर एक सब इंस्पेक्टर से बात करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मी को कह रहे हैं की घूस तो आप लेते हो, लेकिन छुटपुट लिए पैसे को छोड़कर पीड़ित महिला से आप ने जो 50 हजार लिए हो, उसे लौटा दो।

मामला विजय नगर पुलिस चौकी का है। यहां की एखपीड़ित महिला ने अपनी भैंस बेचकर और जमीन गिरवी रख कर पुलिस को कथित रूप से 50 हजार रुपए घूस दी थी। महिला का पति गंभीर मामले में जेल में बंद है । उसी मामले में पैसे का यह लेनदेन हुआ था। पीड़ित महिला ने विधायक बृहस्पत सिंह से इसकी शिकायत की थी, जिस पर विधायक ने फोन पर विजय नगर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र बंजारे से इस पूरे मामले की बातचीत की। भाजपा नेता कृष्णा रवि ने इस पूरे मामले में दलाली की है और उसी के हाथों पैसे का पूरा लेनदेन हुआ है।

विधायक बृहस्पत सिंह फोन के माध्यम से सब इंस्पेक्टर को समझाइश दे रहे हैं कि उनके मुंशी व अन्य लोगों ने जो छुटपुट पैसे लिए हैं, उसे वह छोड़ दें, लेकिन जो बड़ी रकम 50 हजार एक दलाल के माध्यम से ली गई है, उसे महिला को लौटा दी जाए। फोन पर सब इंस्पेक्टर ने अपनी हामी भी भरी है। लगभग 3 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पिछले दिनों विधायक बृहस्पत सिंह का एक वीडियो जो थप्पड कांड के नाम से वायरल हुआ था। अब सब इंस्पेक्टर को घूस के मामले में समझाइश देने का वीडियो वायरल हो रहा है ।

Previous articleप्रदेशभर के तहसीलदार आज सामूहिक अवकाश पर, 1 मई से बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी
Next article24 लाख का गांजा और पिकअप छोड़ भाग निकले तस्कर , सब्जियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here