104660 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
सूरजपुर (fourthline)। जिला अस्पताल परिसर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी व कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि 03 मार्च को बूथ पर जिले भर में पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी तथा 4 व 5 मार्च को घर-घर भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा यह दवा पिलाई जाएगी जिलेभर में करीब 1,04660 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसका शुभारंभ रविवार को प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी कलेक्टर रोहित व्यास ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर किया है इस मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ० के०एल० ध्रुव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अजय मरकाम की उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की निगरानी राज्य, जिला तथा विकास खण्ड स्तर से किया जावेगा ताकि एक भी बच्चा दवा पीने से छूटे नहीं। उक्त अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्डों के ग्रामों हेतु रवाना किया गया।उपस्थित समारोह के जनप्रतिनिधियों तथा मुख्य चकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर०एस० सिंह द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनायें। इस मौके पर राजेश्वर तिवारी,अजय अग्रवाल महादेव सिंह सहित अस्पताल के स्टाफ मौजूद थे।