सूरजपुर‌।MLA reached jail: प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी  ने शुक्रवार को जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बंदियो से मुलाकात कर अपराध जगत से दूर रहने की सलाह दी और उन्हें फल बांटे। विधायक ने जेल अधीक्षक से बंदियो के खान-पान के साथ ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जेल अस्पताल में भर्ती बीमार कैदियों का कुशलक्षेम भी जाना।

MLA reached jail: जिला जेल में करीब 350 बंदी निरुद्ध हैं। विधायक ने सभी बैरको में जाकर बंदियो से मुलाकात की और उन्हें जेल से छूटने के बाद अपराध से दूर रहने की बात कही। उन्होंने जेल में बंदियो को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली और जेल में उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा।

MLA reached jail: इस दौरान जेल अधीक्षक अक्षय तिवारी ने जेल में उपलब्ध व्यवस्थाओं से अवगत कराया और कुछ जरूरी मांगे रखीं  जिस पर विधायक ने व्यवस्था बनाने की बात कही। साथ ही खेलकूद सामग्री व किचन के लिए एक गैस भट्ठा व रोटी मेकर उपलब्ध कराने को कहा है। जेल प्रशासन ने पेयजल की दिक्कतों से भी अवगत कराया है। जेल के निरीक्षण के दौरान राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संत साहू , राजेश्वर तिवारी, संत सिंह,, संजय गुप्ता , संजय कुमार सिंह,  रामकरण साहू,  संतोष साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ थे।

Previous article8 Naxalites killed in the encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 8 नक्‍सली ढेर, मुठभेड़ जारी
Next articleChhattisgarh gets 4 new IAS: नए आईएएस अफसरों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, 2023 बैच से चार IAS मिले हैं छत्तीसगढ़ को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here