मनेन्द्रगढ़। भरतपुर-सोनहत विधायक  रेणुका सिंह ने जनकपुर तिराहे में कल बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत कई घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कलेक्टर से दूरभाष पर बात कर घटना की जानकारी ली और घायलों के उचित उपचार और सहायता के निर्देश दिए है। कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनकपुर में चिकित्सा  व्यवस्था पर नजर रखे हुये है। जिले से भी चिकित्सा टीम भेजी गई है।

जिले के जनकपुर में मनेंद्रगढ़ तिराहे पर रविवार की रात 8 बजे पक्षीराज बस की पेड़ से भयानक टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 15 बस यात्री घायल हो गये। घायलों का जनकपुर के शासकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

          जनकपुर के तीर्थयात्रीअमरकंटक यात्रा पर गए थे, जहां से लौटने के दौरान यह दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में बैठे लगभग 15  यात्री घायल हो गये। मृतकों  में जोहन , प्रहलाद बैगा और सलीम शामिल हैं जो दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे थे।

Previous articleसीजीपीएससी पास कराने के नाम पर 40 लाख की ठगी, मामला दर्ज 
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर डाक्टर ने लगाई मंदिर में झाड़ू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here