विधायक की सक्रियता की हो रही है सराहना

• अजय गुप्ता

सूरजपुर (fourthline)। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने खुद रातभर जागकर कर 17नग मवेशियों  को बूचड़खाने  ले जाने से बचा लिया। बीती रात उन्हें सूचना मिली कि सुरता गांव से कुछ लोग मवेशी लेकर पैदल जंगल के रास्ते निकल रहे हैं। मवेशियों  को कोरिया जिले की सीमा से ट्रकों में भरकर बूचड़खाना ले जाने  की तस्करों की योजना थी। विधायक के प्रयास से तस्कर इसमें  सफल नहीं हो सके और मवेशियों को छोड़कर भाग खड़े हुए।

विधायक भूलन सिंह मरावी गौ सेवकों व ग्रामीणों के साथ आधी रात से ही मवेशी  तस्करों की तलाश शुरू की और तड़के करीब 3:30 बजे  प्रेमनगर ब्लॉक के कंचनपुर गांव के चौरी पहाड़ में 17 नग मवेशियों को तस्करों  से छुड़ा लिया गया। इन मवेशियों को ले जा रहे लोग जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए।बताते हैं कि छह-सात लोग इन मवेशियों को लेकर जा रहे थे और गेजी नदी पार कर कोरिया जिले  की सीमा पर ट्रकों में भरकर इन मवेशियों  को बूचड़खाने ले जाने की योजना थी। मवेशियों में 12 नग भैंस,और पांच नग भैंसा शामिल हैं ।विधायक की सक्रियता से छुड़ाए गए इन मवेशियों को भगवानपुर पंचायत को सौंप दिया गया है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। विधायक भूलन सिंह मरावी गौसेवक भी हैं और गौ तस्करी रोकने सक्रिय रहते हैं । उन्होंने सरपंच रहते हुए भी मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने से रोका था। उनकी इस सक्रियता की लोग सराहना कर रहे हैं। मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने से बचाने में विधायक के साथ रामलाल राजवाड़े,वीरेन्द्र जायसवाल,विजय सिदार, शिवनंदन सिंह सहित गौ सेवक,भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण सक्रिय शामिल थे। 

पुलिस गौ तस्करों पर रखे कड़ी नजर 

विधायक ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को गश्त तेज करने की सलाह दी है।उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में क्षेत्र से मवेशी बूचड़खाने ले जाने से रोका जाए‌। इसके लिए पुलिस क्षेत्र में सक्रियता के साथ  कर्तव्य निभाएं और सूचना तंत्र को मजबूत रखे।

Previous articleState level Mahapanchayat: राज्य स्तरीय महापंचायत में इन पंचायतों को मिला पुरस्कार, लखपति और ड्रोन दीदी भी हुई पुरस्कृत 
Next articleप्रभारी मंत्री रामविचार नेताम का प्रथम कोरिया आगमन पर आत्मीय स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here