बिलासपुर। Mobile phone becomes for child: मोबाइल फोन देने से पिता के मना करने पर 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह आत्मानंद स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र था।
Mobile phone becomes fatal for child: मंगलवार देर रात अशोक नगर सरकंडा निवासी देवानंद जायसवाल का 13 वर्षीय बेटा सोम जायसवाल ने घर के वाशरूम में फांसी लगा ली। सोम आत्मानंद स्कूल में कक्षा सातवीं की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को सोम को तेज बुखार हो गया था। जब सभी परिजन सो रहे थे अचानक सोम की नींद खुल गई और उसने पिता से खेलने के लिए मोबाइल मांगा। उन्होंने देर रात होने व तबीयत खराब होने की बात कहकर सोने के लिए कहा। सुबह मोबाइल देने की बात कह सोम के पिता देवानंद भी सो गए।
Mobile phone becomes fatal for child: इससे नाराज सोम ने सभी के सोने के बाद घर के वाशरूम रूम में जाकर फांसी लगा ली। तड़के बच्चें की दादी वाशरूम गई तो उन्हें सोम फांसी पर लटका मिला। उनके शोर मचाने पर देवानंद जायसवाल ने उठकर आनन–फानन में फंदा खोलकर इलाज के लिए उसे सिम्स ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया।