नई दिल्ली/रायपुर। Cyclone in Bay of Bengal: छत्तीसगढ़ सहित देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इस बार मई महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के शुरुआती संकेत मिले हैं।

Cyclone in Bay of Bengal: बुधवार को मौसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के शुरुआती संकेतों का पता लगा है। इस बाबत उसने मछुआरों तथा नाव चलाने वाले समुदाय को इस क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है।

Cyclone in Bay of Bengal: भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नौ मई को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवात के आने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में इसके मार्ग की के बारे में जानकारी दी जाएगी।


Cyclone in Bay of Bengal: भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने आगे कहा कि अगले दिन उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के साथ 6 मई को एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की संभावना है। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने आगे कहा कि इस चक्रवात को मोचा कहकर संबोधित किया जाएगा, जो लाल सागर बंदरगाह शहर के बाद यमन द्वारा सुझाया गया नाम है।

Cyclone in Bay of Bengal: उन्होंने मछुआरों से दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने को भी कहा। महापात्रा ने कहा कि चक्रवात की स्थिति में इस क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

Previous articleKing Charles Kohinoor: भारत का है दावा इसलिए किंग चार्ल्स की ताजपोशी में कोहिनूर ताज नहीं पहनेंगी महारानी
Next articleKarnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में ‘बजरंग बली’ बनेंगे भाजपा के ‘संकटमोचक’, पीएम ने बजरंग बली के जयकारे से की रैली की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here