नई दिल्ली। Modi 3.0 Cabinet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास निर्माण का निर्णय लिया गया । योजना के तहत बने सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन होंगे। इन घरों का निर्माण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होगा।

Modi 3.0 Cabinet : आज की पहली कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी। भारत सरकार वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर रही है, जिसका उद्देश्य पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले मकान बनाने में सहायता प्रदान करना है।

Modi 3.0 Cabinet : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी मकानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

Previous articleDepartments allocated to ministers: प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को विभाग बांटे, प्रमुख विभाग संभाल रहे मोदी 2.0 के मंत्रियों को वही विभाग
Next articleNeet exam case: सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया रोकने से किया इनकार, गड़बड़ी के आरोपों पर NTA से मांगा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here