नई दिल्ली/मुंबई। Modi’s arrival brings boom in the market: नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी का शेयर बाजार जमकर उत्सव मनाया। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 77,000 के पार पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी आज 23,411.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स 76,935.41 पर खुला था। वहीं, निफ्टी 23,319.95 पर खुला था। बता दें, सेंसेक्स ने 77079.04 और निफ्टी ने 23,411.90 का रिकॉर्ड हाई बनाया।

Modi’s arrival brings boom in the market: पिछले सप्ताहर शुक्रवार को दिन के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,720.8 अंक या 2.29 प्रतिशत उछलकर 76,795.31 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 1,618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,693.36 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बता दें, बीते सप्ताह में, बीएसई सेंसेक्स 2,732.05 अंक या 3.69 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी 759.45 अंक या 3.37 प्रतिशत चढ़ा।

  4 दिनों में 30 लाख करोड़ की रिकवरी

Modi’s arrival brings boom in the market: 4 जून यानी जिस दिन लोकसभा के परिणाम आ रहे थे उस दिन निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपए डूब गए थे। पिछले 4 सालों में किसी एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट थी। लेकिन मोदी सरकार की वापसी से शेयर बाजार ने फिर रफ्तार पकड़ लिया। और अगले 4 दिनों 30 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी भी हो गई। इसके अलावा शुक्रवार को रिजर्व बैंक के फैसले ने भी बाजार को गति देने में मदद की थी। वहीं, नरेंद्र मोदी की वापसी से एक बात तो साफ हो गई है कि ज्यादातर पूर्व योजनाएं ऐसे ही जारी रहेंगी। ऐसे में इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ आदि पर पहले की ही तरह सरकार खर्च करती नजर आ सकती है।

Previous articleTokhan Sahu became central minister: बिलासपुर से कोई सांसद पहली बार बना केन्द्र में मंत्री, तोखन साहू ने ली मंत्री पद की शपथ
Next articleFierce demonstration by Satnami community: प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में सरकारी गाड़ियां फूंकी, गिरौदपुरी धाम के जैतखाम में  तोड़फोड़, न्यायिक जांच के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here