रायपुर। Monsoon session of the Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ। प्रश्नकाल में रायपुर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि रायपुर जिले में 7939 शिक्षकों के पद हैं। इनमें 1954 पद खाली हैं। सीएम ने बताया कि पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों को भरने की कार्यवाही चल रही है। सीधी भर्ती के रिक्त पदों में नियमित भर्ती के लिए समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
Monsoon session of the Assembly: भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि मेरे क्षेत्र में 90 स्कूल है, जिनमें से अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। कई स्कूल शिक्षक विहीन हैं। माना में एक स्कूल में केवल दो शिक्षक हैं। उन्होंने पूछा कि रायपुर के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में मानक के आधार पर शिक्षकों के भरे एवं रिक्त पदों की संख्या कितनी है। रिक्त पदों पर नियमित भर्ती के लिए शासन क्या प्रयास कर रहा है और रिक्त पदों पर भर्ती कब तक प्रारंभ की जाएगी ?
Monsoon session of the Assembly: मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 26 बच्चों पर एक शिक्षक जबकि छत्तीसगढ़ में 21 बच्चों पर एक शिक्षक है। राज्य में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके बाद शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अजय चंद्राकर ने कहा कि ऐसे कितने स्कूल हैं, जहां अतिरिक्त शिक्षक हैं। सीएम ने कहा कि अभी यह जानकारी दे पाना संभव नहीं है।

