लखनऊ। समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सेहत में खास सुधार नजर नहीं आ रहा है, हालांकि उनकी हालत स्थिर है। मुलायम सिंह यादव की तबीयत से जुड़ा नया हेल्थ अपडेट मंगलवार को मेदांता गुड़गांव ने जारी किया है। बताया जा रहा है कि उन्हें अब क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। यहां विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है। मेडिकल डॉयरेक्टर डॉक्टर संजय गुप्ता की तरफ से यह अपडेट जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए उनके भाई शिवपाल यादव अस्पताल पहुंचे है। वहीं सपा विधायक अब्दुलाह आजम, सपा नेता धर्मेंद्र यादव समेत कई पार्टी नेता उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव पहले दिन से अस्पताल में मौजूद हैं।
पिछले तीन दिन से वेंटिलेटर पर है मुलायम सिंह
समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (82) की तबीयत काफी समय से खराब चल रही है। लगातार तीसरे दिन वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं। दरअसल, मुलायम सिंह यादव यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं। उन्हें एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका ऑक्सिजन लेवल कम हो गया था और ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था। ऑक्सिजन लेवल कम होने और ब्लड प्रेशर बढ़ने पर ही उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था। उनकी डायलिसिस भी हुई है। डॉक्टर लगातार मुलायम के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।