बिलासपुर (Fourthline)। सिंगल यूज प्लास्टिक पर नगर निगम का अभियान फिलहाल थम गया है । नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश के बाद भी जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया। नगरीय प्रशासन ने सभी निकायों को 17 से 20 दिसंबर तक कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने कहा था। पिछले 5 माह में नगर निगम ने सिर्फ एक ही दिन कार्रवाई की और 39 व्यापारियों से 102 किलो प्रतिबंधित पन्नियाँ जप्त कर 32000 जुर्माना वसूला इसके बाद कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है
उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन विभाग के चीफ इंजीनियर ने सभी निकायों के नोडल अधिकारियों को गूगल लिंक भेज कर रोज कार्रवाई की रिपोर्टिंग करने को कहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगरीय प्रशासन लगातार आदेश जारी कर रहा है, लेकिन नोडल अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। निकायों को पोर्टल में कार्रवाई की जानकारी भी देने कहा गया है लेकिन बहुत से निकायों ने कार्यवाही नहीं हो रही है । fourthline को मिली जानकारी के अनुसार पोर्टल में अपडेट जानकारी अपलोड नहीं हो रही है। नगरीय निकाय के चीफ इंजीनियर ने सभी नोडल अफसरों को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है। नगर निगम के अधिकारी पीके शर्मा ने fourthline को बताया कि कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी।