सूरजपुर। Municipal elections: नगर पालिका परिषद सूरजपुर और नगर पंचायत बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद सूरजपुर से अध्यक्ष पद के लिए 2 और पार्षद पद के लिए 17 दावेदारों ने नामांकन फॉर्म लिया।
Municipal elections: नगर पंचायतों में बिश्रामपुर से पार्षद पद हेतु 2 फॉर्म, जरही से अध्यक्ष पद के लिए 1 और पार्षद पद के लिए 21 फॉर्म लोगों ने खरीदे हैं। इसी तरह, भटगांव से अध्यक्ष पद के लिए 1 और पार्षद पद हेतु 9, जबकि प्रतापपुर से अध्यक्ष पद के लिए 1 और पार्षद पद के लिए 10 फॉर्म नामांकन फार्म लिए गए हैं। नामांकन फॉर्म लेने वाले दावेदारों की संख्या से साफ है कि नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। जैसे-जैसे नामांकन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, दावेदारों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है।