रायपुर। Municipal elections : भाजपा ने नगर पालिक निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, जगदलपुर से संजय पांडे और दुर्ग से अलका वाघमार को टिकट मिला है।
देखें सूची-


